The Batman: नमस्कार दोस्तों, सिनेमा जगत के इस एपिसोड में हम आपको बताने वाले हैं Hollywood की एक बहुत ही मशहूर फिल्म के बारे में जिसका नाम है The Batman 2021, यह फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी, जिसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस पेज में मिल जाएगी।
The Batman 2021
सबसे पहले हम आपको बता दें की DC के Fans के लिए यह बड़ी खबर है क्योंकि जिन लोगों को सुपर हीरो वाली फ़िल्में देखना पसंद है वह सभी Batman को बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं, और अब इस Movie का Next Part जल्द ही रिलीज होने जा रहा है। DC के द्वारा Official अनाउंसमेंट कर दिया गया है और साथ ही फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।
जिसे देखने के बाद आपके मन में कुछ सवाल जरूर उठने वाले हैं ? जैसे की इस बार Batman का किरदार कौन निभाने वाला है ? और यह फिल्म कब रिलीज की जा रही है ?
About Batman Film
अभी तक Batman फिल्म में Batman 4 Parts रिलीज हो चुके हैं और इस बार 5वीं पार्ट रिलीज होने जा रही है। चलिए पहले आपको पिछले 4 भागों के नाम बता देते हैं, The Dark Knight (2008), The Dark Knight Rises (2012), Batman VS Superman: Dawn of Justice (2016), और Justice League (2017) अब अगर आपने इन फिल्मों को पहले नही देखा है तो जरूर देखें।
The Batman 2021 Release Date
DC Universe के द्वारा इस फिल्म को 1st October 2021 को रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है पहले इस फिल्म को वर्ष 2020 में रिलीज किया जाना था लेकिन मार्च 2020 में Corona Virus की वजह से फिल्म पर काम नहीं किया जा सका जिसके कारण फिल्म की एडिटिंग का काम अभी बाकी है।
इसी कारण से अब इस फिल्म को वर्ष 2021 में रिलीज किया जाएगा।
The Batman का किरदार कौन निभा रहा है
हम सभी जानते हैं की इससे पहले Batman Series के जितने भी भाग रिलीज किये गए हैं उसमें Batman का किरदार Ben Affleck ने ही निभाया था लेकिन इस बार फिल्म में Robert Pattinson को लिया गया है। जिसके कारण अब Robert Pattinson (Bruce Wayn) का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।
Robert के बारे में हम आपको बता दें की इनकी फिल्म Twilight आपने जरूर देखी होगी जिसमें इन्होने एक Vampire का किरदार निभाया था।
The Batman Movie Official Trailer
इन्हें भी जरुर देखें
- Adipurush Movie Review in Hindi, Prabhas की आने वाली फिल्म
- Class of 83 Boby Deol Upcoming Movie Review in Hindi
- Penguin Movie Review 2020 in Hindi, Keerthy Suresh Upcoming Movie