Bhuj: नमस्कार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुडी एक बड़ी खबर के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं। आप सभी यह जानते ही होंगे की किसी भी नयी फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म का पोस्टर और उसके बाद उस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाता है।
आज हम एक ऐसी ही फिल्म के पोस्टर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जोकि रिलीज हो चूका है।
Bhuj
सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म भुज (Bhuj) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का पूरा नाम Bhuj: The Pride of India रखा गया है। लॉकडाउन के बाद अब बॉलीवुड में फिल्मों का निर्माण एक बार फिर से शुरू हो गया है।
हलाकि अभी फ़िल्में बड़े परदे पर रिलीज नहीं की जा रही हैं लेकिन आप नयी फिल्मों को Netflix, MX Player, Disney Hostar जैसे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं।
अब बात करते हैं सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म भुज (Bhuj) के बारे में, इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ अजय देवगन, संजय दत्त, एम्मी विर्क और शरद केलकर मुख्य भूमिका में नजर आएँगे।
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं Abhishek Dudhaiya, जिसे Disney Plus Hotstar पर रिलीज किया जाएगा। हलाकि इस फिल्म को कब रिलीज किया जा रहा है, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
About Bhuj Poster
FIRST LOOK… #SonakshiSinha in #Bhuj… Stars #AjayDevgn, #SanjayDutt, #AmmyVirk and #SharadKelkar… Directed by Abhishek Dudhaiya… #BhujThePrideOfIndia will premiere on #DisneyPlusHotstar. pic.twitter.com/ryoZ8bcW1H
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2020
इस Poster में एक War सीन दर्शाया गया है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रही है। पोस्टर को देखते हुए यह कहा जा सकता है की यह एक एक्शन फिल्म होगी और इस फिल्म में सोनाक्षी का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि सोनाक्षी इस पोस्टर का मुख्य आकर्षण हैं।
इसके साथ ही इस पोस्टर में Disney Plus Hotstar और T-Series का Logo भी लगाया गया है। अब क्योंकि हम सभी जानते हैं की T-Series Music Industry से जुडी हुई है तो उम्मीद है इस फिल्म का Music T-Series के निर्देशन में फिल्माया जाएगा।
इस फिल्म का कहानी लिखी है Abhishek Dudhaiya ने और वही इस फिल्म के डायरेक्टर भी है। पोस्टर की मानें तो यह सोनाक्षी सिन्हा की दूसरी फिल्म हो सकती है जिसमे वह कुछ इस प्रकार का किरदार निभा रही है।
ऐसी ही उनकी एक फिल्म दबंग पहले रिलीज हो चुकी है जोकि उनकी पहली फिल्म थी और साथ ही Box Office पर भी दंगल ने खूब कमाई की थी।
अब देखना यह होगा की क्या लोग दंगल की तरह ही सोनाक्षी की फिल्म Bhuj को भी उतना ही पसंद करेंगे।
ऐसे ही फिल्मों से जुडी लेटेस्ट ख़बरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें मिलते हैं आपसे अगली खबर में तब तक के लिए नमस्कार।
इन्हें भी जरूर देखें
- दानिश का नए गाने हबीबी का टाइटल और प्रोमो रिलीज- प्रोमो देखें
- Penguin Movie Review 2020 in Hindi, Keerthy Suresh Upcoming Movie